समय एक श्रेष्ठ संसाधन है जिसकी कमी हम में से ज्यादातर के पास है। अगर ठीक से प्रबंधित किया जाए तो यह हमें आजाद एवं हलका करने के लिए अद्भुत काम करने का वादा करता है। यह पुस्तक मन के नियंत्रण और विभिन्न तकनीकों और विचार विमर्श के माध्यम से समय प्रबंधन के बारे में गहराई से व्यावहारिक ज्ञान देती है। अगर इन्हे अभ्यास में लाया जाए तो विकास और मुक्ति भीतर से शुरू होगी। यह पुस्तक (लेखक के द्वारा) एक प्रयास है खुदको अपने आप से जोड़ने के लिए।
Price- Rs. 175 INR.
Publisher- Benten Books